Digital Marketing Course Content for Beginners


Marketing Benefits for Students and Customers 

1.       Digital Marketing आपकी पर्सनल ब्राण्डिंग को Improve करने में मदद करती है, यह आपको जॉब दिलाने में काफ़ी मदद करती है और इतना ही नही ये आपको entrepreneur भी बनाती हैं|
2.       अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट हो तो आप किसी अन्य कंपनी की मदद कर सकते है, कंसलटेंट और employee के रूप में|

3.       अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी है तो आप अपने बिजनेस को आसानी से ग्रो कर सकते हो|

Types of Digital Marketing in Hindi – डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

अब हम  इसको समझने का प्रयास करते हैं| Definition of Digital Marketing :

1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) Search Engine Optimization in Hindi

इस टॉपिक पर मैंने पहले ही एक लेख लिखा हुआ है, यदि आप चाहे तो वहाँ जाकर डिटेल में पढ़ सकते हैं बाकी यहाँ मैं आपको शॉर्ट में थोड़ा सा बताता हूँ.
यह एक प्रक्रिया है जिससे कि वेबसाइट को सर्च इंजन के परिणाम में upgrade किया जाता है और इससे वेबसाइट पर दर्शकों की संख्या में भी बड़ोतरी होती है.

2. सोशल मीडिया Social Media क्या है ?

सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, इत्यादि| ये सब सोशल मीडिया वेबसाइट है.
सोशल मीडिया ही एक ऐसा माध्यम है जिससे कि एक व्यक्ति अपने विचार को हजारों लोगों के सामने रख सकता है.
इसे ज्यादा डिटेल में बताने कि आवश्यकता नहीं होनी चाहिए क्यूंकि इसे आज कल इंसान इस्तेमाल करता है और इसके बारे में सब कुछ पहले से ही जानता है.
लेकिन क्या आपने गौर फरमाया है कि जब आप ये साइट देखते हैं तो इस पर कुछ-कुछ अन्तराल पर विज्ञापन दिखते हैं और वो भी मार्केटिंग का पार्ट हैं.

3. ईमेल मार्केटिंग Email Marketing क्या है?

जब आप ईमेल के द्वारा किसी भी कंपनी के उत्पादों को दूसरों तक पहुंचाते हैं तो इसको -मेल मार्केटिंग कहा जाता है.
देखा जाये तो यह ईमेल मार्केटिंग हर कंपनी के लिये आवश्यक है क्योकि कोई भी कंपनी अपने नये प्रस्ताव को ईमेल के जरिये ही उसका मार्केटिंग करती है.

4. यूट्यूब चैनल YouTube Channel

यहाँ पर तो आपने खुद भी कई बार देखा होगा जब आप किसी भी विडियो को चलाते हैं तो उससे पहले ad आते है, वो वहाँ पर भी मार्केटिंग ही हो रही है.
दोस्तों ये वो माध्यम है जहां बहुत से लोगो की भीड़ रहती है या यूं कह लिजिये की बड़ी संख्या में users/viewers यूट्यूब पर हमेशा यानि हर वक़्त रहते हैं, जिससे कि कमाई करना आसान है.

5. एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing in Hindi

जब वेबसाइट, ब्लॉग या लिंक के माध्यम से किसी भी कंपनी के उत्पादनों का विज्ञापन किया जाता है तो उसका कमिशन भी लिया है और इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग भी कहा जाता है.
दोस्तों, यदि इस पॉइंट को आप विख्यात में जानना चाहते हैं तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर के पढ़ लीजिये, मैंने इस पर भी पहले से ही लेख लिखा हुआ है.

6. पे पर क्लिक एडवर्टाइज़िंग PPC Marketing in Hindi

पे पर क्लिक (पीपीसी) : ये एक इंटरनेट विज्ञापन मॉडल है जो वेबसाइटों पर इस्तेमाल किया जाता है|
यहां पर विज्ञापनदाता अन्य वेबसाइट और सर्च में अपने विज्ञापन को शो करते है और जब कोई यूजर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो विज्ञापनदाता होस्ट (मेजबान) को भुगतान करते हैं.
इसके बारे में अगर आपको अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारे लिंक पर जाकर इसके बारे में विस्तार से पढ़ सकते हो.

7. एप्स मार्केटिंग Apps Marketing in Hindi

इंटरनेट पर (प्ले स्टोर में) अलग-अलग एप्प बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को ऐप्स मार्केटिंग कहते है.
यह डिजिटल मार्केटिंग का एक बहुत ही उत्तम रस्ता है, क्यूंकि आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहे है.

Digital Marketing Jobs and Opportunities in India – Digital Marketing Career in India in Hindi

शायद आपको पता नहीं होगा कि इंडिया में डिजिटल-मार्केटिंग की बहुत सारी जॉब हैं, क्योंकि?
1.       डिजिटल-मार्केटिंग एक न्यू फील्ड हैं|
2.       बहुत सारी कंपनी को digital marketers की जरूरत हैं|
3.       इंडिया में अभी मार्किट में बहुत सारे digital marketers नही हैं (आप कह सकते हैं की इस फील्ड में आपको ज्यादा मेहनत करने की ज़रुरत नहीं है)|
4.       आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स को सबसे ज्यादा पैसा दिया जाता हैं|
क्या आप जानते हैं  अगर आप LinkedIn पर डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स के बारे में सर्च करोगे तो आपको पुरे भारत में 500 से 2000 जॉब्स मिल जाएगी.

Digital या online marketing कैसे करते हैं? डिजिटल मार्केटिंग क्या है

आक कल सभी लोग अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए digital or online internet marketing का सहारा ले रहे हैं अथवा उसमे सफलता भी प्राप्त कर रहे हैं.

The Future of Digital Marketing in India

With 450 million internet users in India, businesses can no more choose to ignore their presence on digital and online media. In the absence of digital presence, customers are bound to discover and opt for the services of your competitor (who has already mastered digital marketing).
The top 6 areas of focus for most brands are:
  • Social media marketing – 88.17%
  • Search engine optimization – 70.97%
  • Content marketing via blogs – 56.99%
  • Email campaigns – 55.91%
  • Landing page optimization – 55.91%
  • Search engine marketing – 55.91%
Day by day popular & latest technology so you have decided to learn Digital Marketing and start your career as a Digital Marketer, the main thing that you need to know is the digital marketing course content.
Before enrolling for any training program, the course content is given a lot of importance, so is the case with Digital Marketing as well.
Digital Marketing is a broad concept and includes various channels like Search Engine Optimization, Search Engine Marketing, Email Marketing, Social Media Marketing, Inbound Marketing, Content Marketing and Web Analytics.
However, before you enter the field of Digital Marketing as a student, it is recommended to do some homework in advance to get a clarity of topics involved in the Digital Marketing Course Content.So, this makes Digital Marketing the most sought after career option in the current scenario.
Before we get into the depth of Digital Marketing Course Content, there are certain things that you should know.
Having clarity of the Digital Marketing Course Content will help you to stay focused & on track throughout your journey of learning Digital Marketing.
You will also get a better idea of what you will be taught in each module of Digital Marketing.
In this post, we are going to discuss different types of digital marketing course content that a comprehensive and practical Digital Marketing Course should have-

6 Types Of Digital Marketing Course Content


You need to have knowledge of the following components of digital marketing:
  • Search engine optimization
  • Paid search
  • Email marketing
  • Social media marketing
  • Content marketing
  • Content writing
  • Inbound marketing
  • Conversion rate optimization
  • Web analytics and reporting

No comments:

Post a Comment

Hacker

What is hacking? Hacking refers to activities that seek to compromise digital devices, such as computers, smartphones, tablets, and even...